WhatsApp के नए privacy policy के अपडेट आने के बाद और एलन भईया के “Use Signal” tweet करने के बाद लोग मानो एकदम बावला हो गए है Signal को यूज़ करने के लिए। अब इसी चक्कर में लोगो ने सिग्नल का सर्वर डाउन करवा दिया वो तो एक अलग ही चर्चा का बिषय है।
लिकिन अभी तो हम यहाँ पर सिर्फ इसके बारे में बताएँगे की ये Signal App kya hai? और Signal par account kaise banaye? और ये भी बताएँगे की सिग्नल को यूज़ कैसे करते है। तो चिंता न करो बस अपने इन्टरनेट का स्पीड चेक कर लो क्यू की app को प्ले स्टोर से डाउनलोड भी तो करना है ना भाई।
Signal Application क्या है?
पूरी दुनिया में हल्ला मच जाने के बाद भी अगर आप उन लोगों में से है जिनको इस बात का कुछ मालुम ही नहीं है की ये कम्बख्त Signal अखेर है क्या? तो ये पार्ट बिस्सेश रूप से आपके लिए ही है।
Signal एक ऑनलाइन मैसेजिंग app है जिसके मदद से आप Whatsapp के तरह ही अपने दोस्त या रिश्तेदारों से चैट में बात या अपने माशूका के बाते कर सकते है.
Signal ka founder कौन है?
Wikipedia के मुताबिक Signal एक non-profit company है जिसको शुरू किया था WhatsApp के खोजकर्ता (Founder) Brian Acton और Moxie Marlinspike ने 29 July 2014 को।
Signal पर अकाउंट कैसे बनाये?
अगर आप भी उन्ही अति उत्साही नाब्यौवाको नवयुबको में से है जिन्ही अभी के अबी अपने लिए एक Signal Account चाहिये तो हम अभी के अभी ही आपके लिए एक सिग्नल अकाउंट बनाने का बंदोबस्त करते है (ऊपर टेक पहोच है ब्रो!) तो सिग्नल अकाउंट जल्दी से जल्दी बनाने के लिए निचे दिए गए आसन स्टेप्स को आप भी जल्दी से जल्दी फॉलो कर लो! बनवा देंगे आपका भी एक सिग्नल अकाउंट।
Time needed: 3 minutes
- Install Signal App
सबसे पहले आप प्ले स्टोर से सिग्नल एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लीजिये।
- Open the app
Signal app को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेने के बाद उसे ओपन कीजिये।
- Click on Continue
App को ओपन करने के बाद आपको Continue करने का एक आप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक कीजिये।
- Enter credentials
इसके बाद आपसे आपका देश और आपका फ़ोन नंबर माँगा जायेगा, इन सब डिटेल्स को भर दीजिये और next कर दीजिये।
- Enter OTP
अपना डिटेल्स देकर next पर क्लिक करने के बाद आपसे Verification के लिए OTP (One time password) माँगा जायेगा उसे भर दीजिये. कुछ फ़ोन में ये प्रोसेस ऑटोमेटिक हो जाएगा।
- Create PIN
OTP डालने के बादआपको आपके अकाउंट के सिक्यूरिटी के लिए पिन सेट करने को बोला जाएगा आप एक 4 अंक का पिन सेट कर दीजिये।
Done !
Conclusion
Signal अभी भी WhatsApp के मुकाबिले ज्याद Secure and Safe होने के बाद भी, मुझे नहीं लगता की आप इस app को अपने प्राथमिक चैटिंग अप्प्लिकैओन के जैसा उपयोग नहीं कर पाएंगे। इसका एक ही प्रधान कारन है इसका userbase. व्हात्सप्प के के पास अभी भी ज्यादातर यूजर है, इसके वजह से आप अगर सिग्नल का यूज़ करेंगे फिर भी आपको सिग्नल पर बात करने के लिए ज्यादा लोग नहीं मिलेंगे, क्यू की आपके कॉन्टेक्ट्स के ज्यादर लोग अभी भी WhatsApp ही यूज़ कर रहे होंगे।
लिकिन अगर आपके ज्यादर कॉन्टेक्ट्स आलरेडी सिग्नल पर आ गए है तो आप भी बिना चिता किये सिग्नल पर शिफ्ट कर सकते है, हो सकता है की अभी के टाइम पर आपको स्टेटस जैसे सुबिधाये न मिले लिकिन मुझे आशा है की ये आपको जल्दी ही मिल जायेगा।