गूगल में गूगल के द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रोडक्ट के जैसा और एक शानदार सर्विस है जिसकी वजह से आप ऑनलाइन मीटिंग कर सकते हैं वह भी फ्री में। यह सुविधा फ्री में होने के वजह से गूगल मीट्स में हमें बहुत सारे लिमिटेशंस देखने को मिलते हैं।
इन्हें कहीं साडे लिमिटेशंस को दूर करने के लिए और गूगल मीट की एक्सपीरियंस को और अच्छा बनाने के लिए हमने आपके लिए कुछ सबसे अच्छे chrome-extension के लिस्ट तैयार किए हैं। लिस्ट के इन एक्सटेंशंस के मदद से आप अपना गूगल मीट का एक्सपीरियंस और भी अच्छा कर सकते हैं।
Push To Talk
अगर आप रेगुलर अपने काम के लिए या ऑनलाइन क्लासेज के लिए गूगल मीट का यूज़ करते है तो ये एक्सटेंशन आपको बहोत ही पसंद आएगा। हालही में हमने Shweta नाम के लड़की का “Secret” बातो को इन्टरनेट में meme बनते हुए देखा था, इस Chrome extension का यूज़ करने से आपके साथ ऐसी अनहोनी होने का चांस बहोत ही कम हो जायेगा।
इस क्रोम एक्सटेंशन को अपने ब्राउज़र में इनस्टॉल करने के बाद आप जब किसी भी मीटिंग में Join करेंगे तब आपका माइक अपने आप बांध हो जायेगा, और जब आप बात करना चाहते है तब Spacebar को दबाने से आपका माइक Unmute हो जायेगा।
Google Meet Volume Control
हम में से बहोत से लोग ऐसे भी है जो की बोरिंग मीटिंग या ऑनलाइन क्लास चलने के समय साथ साथ में गाना सुनना या फिर youtube पर विडियो देखना पसंद करते है, लेकिन ज्यादातर टाइम टीचर या फिर सामने वाले का आवाज इतना तेज होता है की हमे विडियो या गाने का कुछ भी समझमे नहीं आता। और Google Meet पर किसी भी तरह के वॉल्यूम कंट्रोल ना होने के कारण से हम उनका आवाज भी कम नहीं कर सकते।
आप के इसी प्रॉब्लम का सलूशन है यह क्रोम एक्सटेंशन, इस एक्सटेंशन के मदद से आप चाहे तो गूगल मीट का वॉल्यूम कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको अपने कंप्यूटर में इस एक्सटेंशन को इंस्टॉल करना पड़ेगा और अपनी मीटिंग को एक बार रिफ्रेश करना होगा। वॉल्यूम कंट्रोल करने के लिए आप एक्सटेंशन पर क्लिक कीजिए तो फिर आपको वॉल्यूम कंट्रोल का ऑप्शन मिल जाएगा।
Grid View for Google Meet™
आगर आप एक टीचर है और आप अपने क्लास लेने के लिए गूगल मीट का यूज़ करते है तो ये एक्सटेंशन आपको बहोत काम आएगा। जैसा की हमे zoom पर एक साथ सारे पार्टिसिपेंट्स को देखने का आप्शन मिलता है, लेकिन ये आप्शन हमे गूगल मीट पर देखने को नहीं मिलता।
तो अगर आप अपने क्लास/मीटिंग के सारे पार्टिसिपेंट्स को एक साथ देखना चाहते है तो आप इस एक्सटेंशन का उपयौग कर सकते है.
Reactions for Google Meet
अगर आप अपने मीटिंग या ऑनलाइन क्लास में फेसबुक जैसा रिएक्शन का आप्शन डालना चाहते है तो आप इस एक्सटेंशन का यूज़ कर सकते है। इसके मदद से आप अपने मीटिंग में अलग अलके तरह के एमोजी के मदद से रिएक्शन भेज सकते है।
Meet Attendance
ये एक्सटेंशन सिर्फ टीचर्स के लिए ज्यादा उपयोगी है, अगर आप अपने क्लास में ज्वाइन किये हुए स्टूडेंट्स का Attendance लेना चाहते है तो आप इसे यूज़ कर सकते है. इस एक्सटेंशन के मदद से लिए गए Attendance को सीधा आपके गूगल Spreadsheet के सेव हो जायेगा।
Dualless
जब हम गूगल मीट में किसी भी तरीके का प्रेजेंटेशन करते हैं तब हमें गूगल मीट में ज्वाइन पार्टिसिपेंट्स को एक ही वक्त में देखने का कोई सुविधा नहीं मिलता. अगर आप चाहते हैं कि प्रेजेंटेशन करते वक्त मीटिंग में ज्वाइन पार्टिसिपेट को देखें तो आप इस chrome-extension का यूज कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हम नहीं कुछ ऐसी बेहतरीन क्रोम एक्सटेंशंस के बारे में बताया है जिस को यूज करके आप गूगल में यूज करने का मजा और सुविधा कहीं गुना बढ़ा सकते हैं. यहां पर हमने बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के क्रोम एक्सटेंशन के लिए दिए हैं जिनमें से ज्यादातर स्टेशन आपको जरूर काम आएगा।
मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आया है, अगर आपको इस पोस्ट में बताएंगे क्रोम एक्सटेंशन में से किसी को भी यूज करने में किसी तरीके का दिक्कत आ रहा है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं या फिर अगर आप चाहते हैं कि हम इस लिस्ट में कोई और एक्सीडेंट ऐड करें जो आपके जानकारी में हो वह भी आप हमें कमेंट से बता सकते हैं, धन्यवाद!