अभी के दिन में इन्टरनेट का यूज़ करने वाले लघभग सारे लोग अपने जरुरत के सामानों के लिए ऑफलाइन बाज़ार से ज्यादा ऑनलाइन शौपिंग करना पसंद करते है. और जैसे जैसे भारत में इन्टरनेट यूजर का संख बढ़ रहा है वैसे ही ऑनलाइन खरीदारी करने वालो का परिमाण भी बढ़ रहा है.
Statista.com के मुताबिक साल 2020 में भारत में ओनोइने खरीदारी करने वालो की संख्या लघभग 329.1 मिलियन था. इसी वेबसाइट के और एक डाटा के मुताबिक अभी भारत में ऑनलाइन रिटेल की estimated market size लघभग 32.7 billion U.S. dollars कि है.
जहा देश के इतने सारे लोग हर साल ऑनलाइन खरीदारी कर रहे है, और खरीदारी की परिमाण दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है, ऐसे में इन सारे लोगों के लिए कही सारे chrome extension है जो की आपको आपके ऑनलाइन खरीदारी के वक्त बहोत ही मददगार साबित हो सकता है.
Top 5 best chrome extensions for online shopping
इस लिस्ट को बनाने के बक्त मैंने उन प्रोब्लेम्स के हिसाब से बनाया है जो मई खुद ऑनलाइन खरीदारी करने के वक्त फेस करता हु. इस लिस्ट में बताये गए एक्सटेंशन्स को यूज़ करने के वक्त आपको ऑनलाइन शौपिंग करने के वक्त आने वाले लघभग सारे समाश्या का समाधान हो जायेगा.
Shopper
जब आप इन्टरनेट पर किसी भी साईट पर कोई आर्डर दे रहे है ऐसे में हो सकता है की उस वक्त उस साईट पर किसी तरह का ऑफर चल रहा है, और आप अपना आर्डर प्लेस कर देते है जिसके वजह से आप ऑफर मिस हो जाता है और बचत का ये मौका आपके हाथ से निकल जाता है.
इन्ही मौको को अगर आप अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते है तो अप इस क्रोम एक्सटेंशन का यूज़ कर सकते है.
इसको अपने क्रोम ब्राउज़र पर इनस्टॉल करने के बाद जब भी आपम किसी ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट पर चेकआउट करने जायेंगे, आपको इसके तरफ से कूपन कोड अप्लाई करने का आप्शन मिल जाएगा. जहा से आप अगर साईट पर कोई ऑफर चल रहा होगा उसका फ़ायदा आपको मिल जायेगा.
Tip: आप अपने ब्राउज़र पर एक से ज्यादा कूपन क्रोम एक्सटेंशन इंटल करके रख सकते है, जिससे आपको ऑफर मिलने का चांस और भी बढ़ जायेगा.
Price Tracker – Auto Buy, Price History
ऑनलाइन खरीदारी करने के समय एक कॉमन समस्या का हम में से ज्यादातर लोग फेस करते है जो की है Price Flactuation, किसी सामन का दाम कभी ऊपर चला जाता है और कभी निचे चेले जाते है. ऐसे में कभी कभी हमे ज्यादा दाम देकर किसी सामन को खरीदना पड़ता है.
इस क्रोम एक्सटेंशन को अपने ब्राउज़र में इनस्टॉल करने के बाद जब भी आप प्रोडक्ट के पेज पर जायेंगे तब आपको उस प्रोडक्ट का पिछले दाम का ग्राफ को देखने का सुबिधा मिल जाता है. इसके अलाबा आप चाहे तो फ्लिप्कार्ट पर किसी प्रोडक्ट को Auto Buy भी कर सकते है.
Time Is Money
इस बहतरीन क्रोम एक्सटेंशन का काम इसके नाम से ही थोडा बहोत अंदाजा लगाया जा सकता है. इस क्रोम एक्सटेंशन को अपने गूगल क्रोम में इंस्टॉल करने के बाद जब भी आपको शॉपिंग वेबसाइट विजिट करेंगे तब आपको उस साइट पर प्रोडक्ट के दाम के साथ साथ उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आपको कितने घंटे काम करना पड़ेगा वह भी सो हो जाएगा.
इसके लिए आपको एक्सटेंशन के सेटिंग्स में जाकर आपका प्रति घंटे इनकम डालना पड़ेगा उसी के हिसाब से यह एक्सटेंशन आपको प्राइस शो करेगा.
Fakespot
जब हम ऑनलाइन किसी भी सामान की खरीदारी करते हैं तब हम ज्यादातर टाइम एक बार उस प्रोडक्ट के रिव्यु जरूर पढ़ लेते हैं, लेकिन क्या होगा अगर आपको यह रिव्यूज ही paid या फेक करके बताया जाए? जी हां ऐसा अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसे बड़ी-बड़ी वेबसाइट में भी हो रहा है, जहां पर आपको बहुत से ऐसे प्रोडक्ट मिल जाएंगे जिसमें भर भर के गलत रिव्यूज डाले हुए हैं.
इन्हीं गलत चीजों से बचने के लिए आप इस chrome-extension का यूज कर सकते हैं इसके वजह से आपको पता चल जाएगा कि किसी भी प्रोडक्ट में कितने परसेंट रिव्यू असली है और कितने नकली. जिससे आपको उस प्रोडक्ट की क्वालिटी का एक सही-सही अंदाज मिल जाएगा.
Buyhatke
यह एक ऐसा chrome-extension है जिसको अप ऑल इन वन शॉपिंग chrome-extension भी बोल सकते हैं, इस क्रोम एक्सटेंशन में आपको प्राइस ट्रैकिंग, प्राइस कंपैरिजन, कूपन कोड सभी चीजों का सुविधा एक साथ मिल जाता है. इसके प्राइस कंपैरिजन फीचर की वजह से आप किस साइट के प्रोडक्ट को दूसरे किसी साइट के प्रोडक्ट प्राइस के साथ तुलना कर सकते हैं और जहां पर आप को सस्ता मिले वहां से अपना प्रोडक्ट ले सकते हैं.
Honey
अगर आप इंटरनेशनल शॉपिंग साइट से अपने लिए खरीदारी करना पसंद करते हैं तो यह एक्सीडेंट से आपके लिए बहुत फायदेमंद है. इस एक्सटेंशन के मदद से आपको ज्यादातर इंटरनेशनल शॉपिंग साइट्स पर चेक आउट करने के वक्त कूपन कोड अप्लाई करने का ऑप्शन मिलता है.
यह आपको उस साइट पर चल रहे सारे ऑफिस की कूपन कोड ऑटोमेटिक अप्लाई कर के सबसे बेस्ट प्राइस प्रोवाइड करेगा. सिर्फ इंटरनेशनल साइड से नहीं यह क्रोम एक्सटेंशन बहुत से इंडियन शॉपिंग साइट्स पर भी बहुत अच्छे से काम करता है.
Conclusion
दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने क्रोम वेब स्टोर में अवेलेबल जितने भी ऑनलाइन खरीदारी के संबंधित एक्सटेंशंस है उनमें से कुछ सबसे बेहतरीन क्रोम स्टेशन के बारे में बताया है जो कि आपको आपके ऑनलाइन शॉपिंग के वक्त बहुत ही मददगार साबित होगा.
हमने यहां पर जितने भी स्टेशन बताएं हैं यह आपको आपके ऑनलाइन शॉपिंग के वक्त और भी बचत करने का और कैम से बचने मैं मदद करेगा.
अगर आपको इस पोस्ट में दिए गए chrome-extension पसंद आए हैं तो आप हमें कमेंट तो बता सकते हैं और अगर आप चाहते हैं कि आपके मनपसंद किसी chrome-extension को हम अपने इस पोस्ट में ऐड करें तो वह भी आप इस आर्टिकल के कॉमेंट में बता सकते हैं.
इसके अलावा अगर आपको इस पोस्ट में बताए गए किसी भी एक्सटेंशन को यूज करने में किसी तरह का दिक्कत आ रहा है तो आप हमें बताएं हम आपको मदद करने का पूरा कोशिश करेंगे. धन्यवाद