Top 5 best audio editing apps for android: हेलो दोस्तों अगर आप भी अपनी वॉइस को अपने मोबाइल के जरिए रिकॉर्ड करते हैं यूट्यूब वीडियो या फिर सॉन्ग बनाने के लिए लेकिन कभी-कभी जब भी आप अपने वॉइस को रिकॉर्ड करते हैं तो क्यों पीछे का बैकग्राउंड noise होता है वह भी आपके वॉइस रिकॉर्ड में आ जाता है जिसके कारण आपका जो वॉइस होता है वह काफी खराब सुनने में आता है।
तो इसी चीज़ को देखते हुए हमने आज आपकी लिए इस आर्टिकल में टॉप फाइव बेस्ट ऑडियो एडिटिंग एप्स खोजें हैं जिससे आपका वॉइस काफी अच्छा सुनने में आएगा और जो बैकग्राउंड नॉइस होती है मैं बिल्कुल खत्म हो जाएगी।
Top 5 Audio Editing Appilcation 2021
यहां पर जो भी एप्लीकेशन के बारे में मैं आपको बताने वाला हूं वह बिल्कुल फ्री एप्लीकेशन होने वाले है। आपको कोई भी पैसे नहीं देना है लेकिन अगर आप यहां पर इनके स्पेशल फीचर्स को लेना चाहते हैं उसके लिए आपको पैसा देना होता है लेकिन अगर आप फ्री में भी यूज करना चाहते तो आप फ्री वर्जन इनका यूज कर सकते हैं और इन एप्लीकेशन को आप आराम से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे।
1. Andro Sound Audio Editor
तो यहां पर top 5 best audio editing apps for android की हमारी लिस्ट में वह Andro Sound Audio Editor ऐसा एप्लीकेशन जिसमें आपको बहुत सारे फंक्शन मिल जाते हैं जैसे कि अगर आपको किसी भी पार्ट को कट करना है जैसे कि किसी भी आप जैसे कि किसी भी ऑडियो पार्ट को अगर आप कट करना चाहते हैं तो यहां पर बहुत आसानी से कर सकते हैं पर आप बहुत सारे सोंग्स को मिक्स करके ऑडियो बना सकते हैं और इस एप्लीकेशन के माध्यम से यहां पर स्पीड,फॉर्मेट जो ऑडियो का है उसको चेंज कर सकते हैं।
Download Link – Click here
2. Voice Pro Audio Editor
वॉइस प्रो एप्लीकेशन जो कि हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है वह काफी अच्छा एप्लीकेशन है इसमें आप अपनी ऑडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं वह भी सो अलग-अलग फॉर्मेट में इसमें आप अपनी ऑडियो फाइल को मोनू और स्टूडियो फॉर्मेट रिकॉर्ड और रजिस्टर्ड कर सकते है। इसमें अपने बैकग्राउंड म्यूजिक को रिकॉर्ड कर सकते हैं बहुत आसानी से मिक्स और मर्ज रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन में आप अपने ऑडियो फाइल को रिकॉर्ड कर सकते हैं टेक्स्ट में भी कर सकते है वो भी 40 अलग-अलग भाषाओं में तो काफी अच्छा एप्लीकेशन है।
Download Link – Click here
3. Music Editor
लिस्ट में तीसरे नंबर पर म्यूजिक एडिटर एप्लीकेशन आता है। इस एप्लीकेशन में आप अपने Mp3 फाइल को कट कर सकते हैं इसमें आप अपनी Mp3 फाइल के जरिए कोई भी रिंगटोन बना सकते हैं सोंग एडिट कर सकते हैं वैसे काफी अच्छा एप्लीकेशन है। यहाँ पर आप अपनी ऑडियो को कंप्रेस, कट, मर्ज जैसी सारी चीज़ कर सकते है।
Download Link – Click here
4 . Lexis audio editor
चौथे नंबर पर हमारी लिस्ट में लेक्सिस ऑडियो एडिटर आता है यह काफी अच्छा एप्लीकेशन है अगर आप यहां पर विदाउट नॉइस वॉइस रिकॉर्ड करना हो तो वो भी कर सकते हो। अगर आपके यहां पर बैकग्राउंड नॉइस काफी ज्यादा आती है तो आप इस एप्लीकेशन को यूज कर सकते हैं। इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते जिसके जरिए आपका नॉइस बहुत कम हो जाता है यहां पर भी आप अपने ऑडियो ट्रिम ,मर्ज जैसे टूल का उपयोग कर सकते हैं और अपनी फॉर्मेट फाइल को भी चेंज कर सकते हैं अगर आप यहां पर किसी भी सॉन्ग को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आप वह इस एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं इसमें आपको सभी फीचर्स मिल जाते हैं।
Download Link – Click here
5. WavePad Audio Editor
top 5 best audio editing apps for android की हमारी लिस्ट में सबसे आखरी नंबर पर जो एप्लीकेशन है उसका नाम WavePad है। यह प्रोफेशनल और यूनिक वौइस् रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन है। तो आप इस एप्लीकेशन का उपयोग फ्री में कर सकते हैं इसमें आपको नॉइस रिडक्शन का एक अलग से फीचर दिया जाता है जिसके जरिए आप अपनी नॉइस को काफी ज्यादा कम कर सकते हैं। वैसे तो यह एप्लीकेशन साउंड एडिटिंग के लिए ज्यादा यूज किया जाता है। इसमें आप अपनी ऑडियो को कट, मर्ज जैसे सभी फीचर्स का यूज कर सकते हैं। इसमें जो सबसे बड़ा एडवांटेज की बात करू तो यहाँ पर आपको बहुत सारे स्पेशल इफ़ेक्ट मिल जाते है। जब आपको अपने वॉइस ऑडियो में उन इफ़ेक्ट को डालते हैं तो आउटपुट निकल कर आता है वह काफी अलग और अच्छा होता है।
Download Link – Click here
तो यहाँ पर मैने जो भी ऑडियो एडिटिंग एप्लीकेशन के बारे में बताया है वह काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है। जिन मोबाइल की रैम 4GB की होते हैं उन मोबाइल में आप बहुत आसानी से इन एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं। वैसे तो जो भी मैंने आपको एप्लीकेशन बताएं उनका साइज़ काफी कम है इनको आप आराम से इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं।
Conclusion
तो दोस्तों यहां पर हम आपको टॉप फाइव बेस्ट ऑडियो एडिटिंग एप्स बताएं जिनके जरिए आप अपने ऑडियो को काफी अच्छे लेवल पर जाकर रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने मोबाइल के जरिए अब आपको बिल्कुल भी वौइस् से रिलेटेड कोई भी दिक्कत नहीं होने वाली है। तो अगर आपको यह आर्टिकल पंसद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल नहीं भूलना है।