Gmail par contact save kaise krte hai

Gmail par contact save kaise krte hai : दोस्तों पहले हमारे पास कीपैड मोबाइल हुआ करते थे जिसमें हम अपनी सिम को डाला करते थे और उन्हीं से अपने सारे कांटेक्ट को सेव करते हैं लेकिन कभी अगर आपकी सिम खराब हो जाती थी तो आपको दोबारा अपने कांटेक्ट को सेव करना पड़ता था। लेकिन अब स्मार्टफोन आ गए तो आपके पास स्मार्ट तरीके भी आ चुके हैं जैसे कि अगर आपका मोबाइल भी बाई चांस कभी खराब हो जाता है या फिर आपकी सिम भी खराब हो जाती है तो उस वक्त आप ऑनलाइन भी अपने कांटेक्ट को सेव कर सकते हैं। गूगल या फिर जीमेल पर आज के टाइम पर सबसे बेस्ट तरीका माना गया है अगर आप अपने कांटेक्ट को सिक्योर तरीके से सेव करना चाहते हैं। 

Gmail par contact save kaise krte hai

वैसे तो इंटरनेट पर ऑनलाइन बहुत सारे ऐसे वेबसाइट है जो कि आपको एप्लीकेशन फॉरवर्ड कर आते हैं जिससे आप अपने मोबाइल के कांटेक्ट को ऑनलाइन सेव कर सकते हैं लेकिन वहां पर अगर आप अपने कांटेक्ट सेव करते हैं तो वह बिल्कुल Secure तरीका नहीं है . क्योंकि कभी कबार मैं वेबसाइट आपके कांटेक्ट को किसी और वेबसाइट को भी शेयर करती है जिससे आपकी जो सिक्योरिटी प्राइवेसी होती है वह टूट जाती है तो इसलिए मैं आपसे हमेशा कहता हूं कि आप जब कभी भी अपने कांटेक्ट को ऑनलाइन सेव करें तो एक अच्छी वेबसाइट पर जाकर करें। 

तो हम नीचे आपको कुछ स्टेप्स में बताएंगे कि आप कैसे गूगल पर अपने कांटेक्ट को सेव कर सकते हैं तरीका काफी सिंपल है लेकिन आपको जो भी स्टेप मैं बताऊंगा तो उन स्टेप को बिल्कुल आप को फॉलो करना होगा। 

Online Google par contact ko save kaise kare Steps –

  1. तो गूगल पर कांटेक्ट को सेव करने का तरीका बहुत  अच्छा है तो गूगल में कांटेक्ट को सेव करने की दूसरे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ती है।
  2. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में जीमेल पर id को लॉगिन क्र लेना है। 
  3. अब आपको अपने call dial में जिस नंबर को गूगल पर सेव करना है उसको टाइप कर ले 
  4. जैसे ही पूरा नंबर आप लिख ले उसके बाद ऊपर आपको एक ऑप्शन दिखेगा जहा पर लिखा होगा की आपका नंबर कहा पर सेव हो रहा है तो आपको वही पर क्लिक करके गूगल पर क्लिक करना है उसके बाद आपका जो भी नंबर होगा वो जीमेल पर ही सेव हो जाएगा। 

Google Contact के फायेदे 

गूगल पर अपने कांटेक्ट अगर आप सेव करते हैं तो वहां पर आपको बहुत फायदे मिल जाते हैं जैसे अगर आप अपनी ईमेल आईडी पर कभी भी किसी और वैसे भी लॉगिन करते हैं तो वहां पर आपको कांटेक्ट सारे मिल जाते हैं तो यह सबसे बड़ा फायदा है जिसे आप कहीं भी किसी भी लैपटॉप के मोबाइल में जाकर उन कांटेक्ट को दोबारा रीस्टोर कर सकते हो। 

आप गूगल पर बहुत सारे कॉन्टेक्ट्स को सेव कर सकते हो यहां पर आपको कोई भी मेमोरी की कमी नहीं होती जैसे कि अगर आप कभी भी सिम में कॉन्टैक्ट्स को सेव करते हो तो वहां पर आपकी मेमोरी फुल हो जाती है लेकिन अगर आप ऑनलाइन गूगल पर अपने कांटेक्ट को सेव करोगे तो वहां पर आपको मेमोरी की बिल्कुल भी प्रॉब्लम नहीं होने वाली क्योंकि यहां पर आपको बहुत बड़ी मेमोरी मिल जाती है कांटेक्ट को सेव करने के लिए

जब आपकी कांटेक्ट गूगल पर सेव होंगे तो आपको कभी भी दिक्कत नहीं होगी कि आपका मोबाइल कभी खो जाए या फिर कभी खराब हो जाए क्योंकि आपके कांटेक्ट आप ऑनलाइन निकाल सकते हो

Google Contact के नुक्सान 

अगर हम गूगल पर कनेक्ट सेव करने की कोई नेगेटिव बात सोचे तो कोई भी गलती आपको नज़र नहीं आने वाली है। लेकिन अगर आपका जीमेल अकाउंट कभी भी हैक हो जाता है तो आपके कांटेक्ट भी उसी हैकर के पास चले जायेगे जिसका वह गलत उपयोग भी कर सकता है। 

वैसे तो दोस्तों गूगल के हम सभी प्रोडक्ट को यूज करते हैं जैसे कि मैप गूगल मीट जीमेल गूगल फोटोस यूट्यूब गूगल न्यूज़ गूगल ट्रांसलेट गूगल ड्राइव आदि प्रोडक्ट को हम यूज करते हैं उन्हें प्रोडक्ट में यह गूगल कांटेक्ट भी है जिसमें आप अपने सभी मोबाइल को सभी मोबाइल नंबर सेव कर सकते हैं तो यह ट्रस्टेड वेबसाइट है यहां से आपको कोई भी दिक्कत लेने की बिल्कुल भी टेंशन नहीं होती है यहां पर आपको बिल्कुल भी अपनी प्राइवेसी का डर नहीं होता है

Conclusion 

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको पता है कि आप Gmail par contact save kaise krte hai अब कभी भी आप अपने मोबाइल में या फिर से में कांटेक्ट को सेव करें तो हमेशा ऑनलाइन गूगल यह से जीमेल पर सेव करें जिससे आपका कांटेक्ट होंगे वह हमेशा सिक्योर बने रहेंगे तो कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल हमें कमेंट में जरूर बताइएगा अगर आपको इस रिलेटेड कोई भी और समस्या होती है जरूर बताएं

Leave a Comment