Best Google Camera For POCO X3 Pro : हेलो दोस्तों अगर आपके पास कोई भी अच्छा DSLR Camera नहीं है और आप अपने मोबाइल से फोटो खींचना चाहते हैं लेकिन आप जो भी अपने मोबाइल से फोट क्लिक करते हो वो काफी अच्छा नहीं होता है। तो आज के आर्टिकल में मैं आपको गूगल कैमरा के बारे में बताने वाला हूं जिससे आप अपने मोबाइल से काफी अच्छा फोटो को क्लिक कर सकते हो।
तो यह आखिर में गूगल कैमरा क्या है और कहा से हम इसको डाउनलोड कर पाएंगे ? तो यहां पर मैं आपको बता दूं कि गूगल कैमरा एक एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में काफी अच्छे फोटो को क्लिक कर सकते हो जो भी आपके फोटो को खींचते है वह बिल्कुल नेचुरल लगने वाले हैं जिससे आपको काफी अच्छे फोटो पिक्चर देखने को मिलती हैं। तो नीचे मैं आपको इस एप्लीकेशन का डाउनलोड लिंक भी प्रोवाइड करा लूंगा जिससे आप बहुत ही आसानी से उस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर पाएंगे।
Poco X3 Pro Specs
तो यहां पर हम जिस मोबाइल में इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने वाले हैं उस मोबाइल का नाम है वह Poco X3 Pro तो यहां पर हम सबसे पहले इस मोबाइल की स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं कि यह कैसा android mobile है। यहां पर आपको 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलती है। जिससे फ़ोन में कोई भी फिल्म या टीवी सीरियल देखने में काफी अच्छा एक्सपीरियंस देखने को मिलता है।
अगर हम प्रोसेसर की बात करते हैं तो Qualcomm Snapdragon 860 यहाँ मिल जाता है जो कि काफी अच्छा है। अगर आप इसमें gaming करते है तो मोबाइल पर कोई भी ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। कैमरे की अगर बात करें तो यहां पर कैमरा 20 मेगापिक्सल का मिल जाता है जिससे सेल्फी की क्वालिटी काफी अच्छी होती है। बैक साइड में हमे क्वॉड कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है। प्राइमरी कैमरा 48 MP का है इसके अलावा 8+2±2 MP के कैमरा भी मिलते हैं।
Gcam Features
वैसे में अगर अपनी राय की बात करूं तो यह मोबाइल काफी अच्छा है। तो अब हम बात कर लेते हैं गूगल कैमरा फीचर्स के बारे में तो इस एप्लीकेशन में आपको Super zoom, इमोजीस, टाइम लेप्स, स्लो मोशन और इमेज स्टेबलाइजेशन मिल जाता है जिससे आपका जो इमेज होगा काफी अच्छा देखने को मिलता है। इसमें आपको HDR और HDR+ यह सारे फीचर्स मिलते हैं जिससेआपके जो भी फोटो में color saturation की दिक्कत होती होगी वो ठीक हो जाती है और फोटो में एक जैसा ही कलर और लाइट देखने को मिलता है। अगर आप कभी नाइट फोटोग्राफी करते हैं तो यहां पर आपको स्टीकर स्क्रीन, फ्लैशलाइट मोड और नाईट मोड जैसे फीचर्स मिल जाते हैं
How can install Google Camera in POCO X3 Pro
वैसे गूगल कैमरा एप्लीकेशन इनस्टॉल करना बहुत ही आसान होता है लेकिन कुछ लोगो को कभी – कभी दिक्कत हो जाती है तो उसके लिए मेने निचे कुछ steps भी बताये है जिसके जरिये आप जल्दी से इसको इनस्टॉल कर पाएंगे।
- सबसे पहले आपको ऊपर दी हुई लिंक से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।
- अब आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाके unknown application opiton को enable कर लेना है जिससे गूगल के द्वारा डाउनलोड किये हुए एप्लीकेशन आसानी से इनस्टॉल हो सके।
- मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद जहाँ भी इसको डाउनलोड किया है उस फोल्डर में जाना है।
- अब गूगल कैमरा एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना है।
Conclusion
दोस्तों आजकल इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट आ गई है जो कि आपको ऐसे गूगल कैमरा एप्लीकेशन और बहुत सारे दूसरे एप्लीकेशन को प्रोवाइड कराती हैं। लेकिन वह जो एप्लीकेशन आपको प्रोवाइड करवाते हैं वह वो एप्लीकेशन होते हैं जिससे आपको मोबाइल भी खराब हो सकता है और मोबाइल की इंफॉर्मेशन भी चुराई जा सकती है तो मेरा आपसे निवेदन यह है कि आप अच्छी वेबसाइट से हमेशा एप्लीकेशन को डाउनलोड किया करें क्योंकि इंटरनेट आपको बहुत सारे अलग-अलग तरह के बाद मिलेंगे जो कि आपको नुकसान भी दे सकते हैं।
तो यहां पर दोस्तों हमने आपको बताया POCO X3 PRO Gcam के बारे में, की है किस प्रकार का मोबाइल है और अगर आप यहाँ पर Best Google Camera For POCO X3 Pro एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं तो यहां पर कैसे आपको इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना पड़ेगा पूरी विधि आपको यहां पर समझाई है अच्छे तरीके से अगर आपको इस एप्लीकेशन से रिलेटेड और भी कोई भी जानकारी चाहिए हो तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं जिससे मैं आपको और विस्तार से इसको समझा सकूं।